
राजसमन्द (Rajsamand) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत राजसमन्द में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा राजसमन्द जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने वीर साहिबजादों जोरावर सिंह, व फतह सिंह, के अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिन्होंने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति, संस्कार और साहस का संदेश देने का अवसर प्रदान करता है। पालीवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत कर देश के इतिहास के इन अमर नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। यह दिवस युवाओं को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने और राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक, ने जोरावर सिंह, व फतह सिंह ,की जीवनी व संघर्ष पर प्रकाश डाला व कहा कि कितनी भी कठिन परिस्थितियों से हम क्यों ना गुजरे लेकिन हमें अपने धर्म को कभी त्यागना नही चाहिए । इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंदल, ने स्वागत भाषण से हुए । कार्यक्रम में जोरावर सिंह, व फतह सिंह का बाल रूप भी झांकी के समान जीवंत किया गया ओर जैसे ही कार्यक्रम में दोनों बाल स्वरूप कार्यक्रम में शामिल हुए साहिबजादे जिंदाबाद जोरावर सिंह, फतह सिंह, जिंदाबाद के नारों से हॉल गुंजायमान हो गया । इस अवसर पर राजसमन्द के पांच होनहार बालक जिन्होंने राजसमन्द जिले का राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया जिनमे राइफल शूटर राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट नंदिनी सिंह चौहान, आदित्यराज सिंह चौहान, कुश्ती खिलाड़ी मनन पालीवाल, लेफ्टिनेंट अभिराज सिंह चौहान, सिद्धार्थ पालीवाल को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमन कंसारा, ने किया व आभार कपिल उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम के पश्चात वीर बाल दिवस पर आयोजित प्रदर्शन का उद्घाटन भी पांचों होनहार बालक व जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक ,व राकेश सिंदल, के द्वारा किया गया जिसमें जोरावर सिंह, व फतह सिंह ,का जीवंत प्रदर्शन प्रदर्शनी के द्वारा दर्शाया गया। इस अवसर पर भानु पालीवाल, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर बागोरा महामंत्री प्रदीप काबरा, जिला मंत्री वर्धिनी पुरोहित ,तरुणा कुमावत, खुशकमल कुमावत, जिला प्रवक्ता मुरारी आशिया, मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत, मदन सिंह परमार, नाना लाल सिंदल , कार्यक्रम सह संयोजक सूरज जोशी ,सुरेश पूर्बिया महिपाल सिंह झाला ,चेतन जोशी, विनोद गुर्जर राजवीरेंद्र सिंह, मुकेश जोशी ,महेंद्र कोठारी, अपैक्स पार्षद हिम्मत कुमावत ,आशीष पालीवाल, उत्तम खींची ,चंपा लाल कुमावत, दिनेश सेन ,टीना सेन ,नीलम न्याति सफलता गुर्जर, प्रेम हाड़ा, महेंद्र पालीवाल ,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
