राजसमंद (Rajsamand) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमंद द्वारा चलाई जा रही रक्तदान करो – जीवन बचाओ मुहिम रंग ला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आपातकालीन जरूरत की सूचना मिलते ही कई रक्तदाताओं ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आरके जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड सेंटर पहुंचकर अनजान रोगियों की जान बचाने हेतु स्वैच्छिक रक्तदान किया। रेडक्रॉस के प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं प्रेसिडेंट अरुण कुमार हसीजा की प्रेरणा तथा चेयरमैन कुलदीप शर्मा के निर्देशन में मानद सचिव बृजलाल कुमावत के नेतृत्व में यह सेवा कार्य निरंतर जारी है। आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर सोसायटी द्वारा दी गई एक कॉल पर राजेश शर्मा, मुकेश देराश्री, जितेंद्र कुमार, तनिषा राठौड़, अनिल पालीवाल और कैलाश जैसे रक्तदाताओं ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष उत्साह दिखाते हुए बालिका तनिषा राठौड़ ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए अन्य स्वस्थ महिलाओं से भी आगे आने की अपील की। तनिषा ने कहा कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है, आप भी करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने विश्वास जताया कि जन-भागीदारी से ही रक्त की मांग और आपूर्ति के अंतर को मिटाया जा सकता है। रक्तदान प्रक्रिया के दौरान मानद सचिव बृजलाल कुमावत, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, तकनीशियन युगल किशोर पालीवाल, राधेश्याम सुखवाल, दिनेश सिंह और दिलीप रैगर सहित कई सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं। रेडक्रॉस सोसायटी की इस त्वरित पहल और रक्तदाताओं के निस्वार्थ भाव की चिकित्सालय प्रशासन व आमजन ने सराहना की है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
