जैसलमेर (Jaisalmer) राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपरा एवं मरुस्थलीय विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने वाला जगविख्यात मरु महोत्सव-2026 इस वर्ष 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को जैसलमेर, सम-लखमणा एवं खुहड़ी में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मधुबंती बागची की भव्य सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मधुबंती बागची की शानदार सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि मरु महोत्सव-2026 को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटकों एवं आमजन की सुविधाओं, सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्थाओं को लेकर समुचित एवं सुदृढ़ प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। 30 जनवरी: मरु महोत्सव का भव्य शुभारम्भ* सहायक निदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेश्वसिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मरु महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। वहीं विभिन्न स्थलों पर मरु महोत्सव कार्यक्रमों से संबंधित रंगीन पोस्टर लगाए गये है। इसके साथ ही होटलों, सम एवं खुहड़ी के रिसोर्ट इत्यादि में भी महोत्सव के पोस्टर्स उपलब्ध करवाए गए है, ताकि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो एवं अधिक से अधिक सैलानी महोत्सव में पहुंच कर कार्यक्रमों का आनन्द लें। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे सुविख्यात सोनार दुर्ग स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद प्रातः 9 बजे गड़सीसर झील से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक भव्य एवं लोक संस्कृति से सरोबार रंग-बिरंगी शोभा यात्रा का शानदार आयोजन किया जाएगा एवं प्रातः 10 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव-2026 का विधिवत् उद्घाटन होगा। इस अवसर पर मरुश्री, मिस मूमल-2026, मिसेज जैसलमेर, मूमल-महेन्द्रा, साफा बांधो, मूंछ प्रतियोगिता सहित अनेक आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही स्टेडियम परिसर में आर्ट एंड क्रॉफ्ट मेला, पपेट-शो एवं फूड फेस्टिवल भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मरु महोत्सव-2026 के दूसरे दिवस 31 जनवरी को प्रातः 7ः30 बजे से 8ः30 बजे तक गड़सीसर लेक पर योगा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद प्रातः 9ः30 बजे डेडानसर मैदान में सर्वाधिक आकर्षक का केन्द्र सीमा सुरक्षा बल ’’कैमल टेंटू-शो ’’ का आयोजन होगा। वहीं इस दौरान एयरफोर्स के जांबाजों द्वारा एयर वॉरियर ड्रील व सारंग टीम का डिस्पले होगा। इसके साथ ही ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, पॉट रेस, रस्सा-कस्सी, जिम्नास्टिक शो का आयोजन होगा। साथ ही ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता एवं शान-ए-मरुधरा एवं कैमल पोलो मैंच का भी आयोजन होगा। सम-लखमणा के धोरों पर सजेगी सैलिब्रिटी नाइट* वहीं, सायं 8ः30 बजे सम-लखमणा के लहरदार रेतीले धोरों पर बॉलीवुड सैलिब्रिटी एवं प्लेबैक सिंगर राज बर्मन की मधुर एवं रोमांचक सांस्कृतिक संध्या सजेगी। इससे पूर्व कैमल रेस एवं स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। 01 फरवरी: खुहड़ी के मखमली धोरों पर भव्य समापन पहली बार मरु महोत्सव का समापन माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में 01 फरवरी को खुहड़ी के रेतीले धोरों पर किया जाएगा। रात्रि 8 बजे इंडियन आइडल फेम सैलिब्रिटी कलाकार पियूष पंवार द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व खुहड़ी में कैमल रेस का आयोजन होगा। साथ ही प्रातः 11 बजे लाणेला के रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता तथा प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक कुलधरा एवं खाभा फोर्ट में मांडणा आर्ट प्रदर्शनी एवं लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। यह मरु महोत्सव-2026 थार की लोकसंस्कृति, संगीत, परंपरा एवं पर्यटन को वैश्विक मंच प्रदान करते हुए जैसलमेर को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
