राजसमंद (Rajsamand) राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को राजसमंद में विविध कार्यक्रमों के साथ जिला स्तरीय समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान, एकता और देशप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा।कार्यक्रमों में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:45 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों ने देश के वीर सपूतों को नमन किया।इसके पश्चात् सुबह 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम से राष्ट्रगीत रैली का शुभारंभ हुआ, जो महाराणा प्रताप पार्क मैदान (सिविल लाइन के पास) तक निकाली गई। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस इकाइयों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देशभक्ति नारों और राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ भाग लिया।मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप पार्क मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस दौरान राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
