ग्राम पंचायत आजोदर मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आजोदर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ आजोदर में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लस्टर प्रभारी एवं भाजपा (ओबीसी)जिला महामंत्री प्रकाश सेन रहे एवं अध्यक्षता राजेन्द्रकुमार कोली प्रधानाचार्य आजोदर के द्वारा की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम विकास अधिकारी पारसमल प्रजापत, रिड़मलसिंह झाला, सुरेश जोशी,बगदाराम दर्जी एवं वरिष्ट शारीरिक शिक्षक नारायणलाल खिलेरी रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित किया गया एवं राष्ट्र गीत के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अतिथियों का वाइस प्रिंसिपल पारसाराम राणा द्वारा साफा एवं व्याख्याता वासुदेव सुथार द्वारा माला से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांसद खेल महोत्सव के बारे में बताया कि खेल से खिलाड़ियों में नेतृत्व और साहस की भावना का विकास होता है प्रकाश सेन द्वारा इस खेल महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी गई। अध्यक्ष सम्बोधन में राजेंद्रकुमार कोली ने आसुंगाराम कोली कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत आजोदर एवं सभी मेहमानों,भामाशाहों,निर्णायकों,टीम प्रभारियों स्टाफ साथियों और समस्त ग्रामवासियों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने व सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया आभार प्रकट किया। इस खेल महोत्सव में निर्णायक के रूप में आसुराम सेन शारीरिक शिक्षक सेवाड़िया,कैलाशकुमार यादव शारीरिक शिक्षक आदरवाड़ा एवं स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने अपनी उपस्थिति दी।उद्घाटन मैच सेवाड़िया और आदरवाड़ा खो-खो बालिकाओं की टीमों के बीच खेला गया रोमांचक मैच में आदरवाड़ा टीम विजय रही।कार्यक्रम का संचालन धुखाराम गोयल द्वारा किया गया।विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
