
राजसमंद (Rajsamand) पीपली कस्बे के समीप पीपली आचार्यान में हरिवंशीय कीर समाज बड़ा चोकला की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मातेश्वरी क्लब नाकली ने करीबी मुकाबले में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।उद्घाटन मुकाबला मेजबान पीपली आचार्यान और वीरभानजी का खेड़ा के बीच खेला गया। वीरभानजी का खेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीपली आचार्यान की टीम ने एक विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश किया।दूसरा मैच ओड़ा और धुरंधर क्लब पीपली के बीच खेला गया। ओड़ा की टीम ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 69 रन बनाए, जिसमें दिलीप कीर ने शानदार 47 रनों का योगदान दिया। जवाब में पीपली आचार्यान की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।तीसरे मुकाबले में मातेश्वरी क्लब नाकली और किरणपुर तीरा आमने-सामने हुए। नाकली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 70 रन बनाए। टीम की ओर से हितेश कीर ने 17 रन बनाए। जवाब में किरणपुर तीरा की टीम 68 रन ही बना सकी। टीम के विजय कीर ने 33 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य रहे मौजूदप्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरिवंशीय कीर समाज बड़ा चोकला के अध्यक्ष लहरी लाल कीर ने की। मुख्य अतिथि प्रशासक सुंदर देवी कीर रहीं। विशेष अतिथि के रूप में महेश आचार्य, अशोक आचार्य, भंवरलाल देशांत्री, युवा अध्यक्ष प्रेमलाल कीर, लादू लाल नुवाल, प्रताप कुमावत, शंकर लाल नंदोलिया, लादू लाल देशांत्री, नानालाल, सोहनलाल, बाबूलाल और कैलाश चंद्र कीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच मनोहर लाल कीर ने किया।अतिथियों का स्वागत कैलाश चंद्र, बिहारी लाल, किशन लाल, हेमराज, भवन लाल, शंकर लाल, किशन चंद, राजू लाल और कैलाश चंद्र ने तिलक व इकलाई पहनाकर किया।मैन ऑफ द मैच से किया सम्मानितआयोजन समिति की ओर से प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सम्मानित किया जा रहा है। पहले दिन के मुकाबलों में लोकेश कीर, दिलीप कीर और विजय कीर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।खेल स्टेडियम की उठी मांगउद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता महेश आचार्य ने कहा कि गांवों के लिए खेल मैदान और स्टेडियम अत्यंत आवश्यक हैं। इसके लिए उच्च अधिकारियों से मांग की जाएगी। वहीं जिला अध्यक्ष लहरी लाल कीर ने कहा कि खेलों से एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शंकर लाल, जगदीश चंद्र, विजय कीर, लकी कीर, अर्जुन लाल, नरेश, कैलाश और राजू लाल ने निभाई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
