
राजसमंद (Rajsamand) जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के चावंडिया गांव में अज्ञात चोरों ने खिड़कियां व ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने लाला दान चारण के मकान से लगभग एक तोला सोने का गंटोड़ा, चांदी के पायजेब, सिक्के व अंगूठी सहित करीब 25 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए।इसके अलावा चार–पांच अन्य लोगों के घरों के भी ताले तोड़े गए। किशन दान, मांगी बाई व राजू दान चारण के घरों पर भी बदमाश पहुंचे, लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण वे वहां से भाग निकले।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कारवाई की मांग की है। नजदीकिय पुलिस चौकी पर चोरी की वारदात कि दी जानकारी ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
