राजसमन्द (Rajsamand) जिले के भीम क्षेत्र स्थित बारला चौड़ा तालाब पर मत्स्य विभाग के निरीक्षण दल द्वारा अवैध मत्स्याखेट के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। मत्स्य विकास अधिकारी शीतल नरुका ने बताया कि निरीक्षण दल ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पकड़ी गई लगभग 400 किलो मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल एवं दो नावें जब्त कीं। कार्रवाई के दौरान निरीक्षण दल के मौके पर पहुंचते ही अवैध मत्स्याखेट में संलिप्त अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए।इस कार्रवाई में पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे अवैध मत्स्याखेट पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सका। जिला मत्स्य अधिकारी के निर्देशन में गठित निरीक्षण दल में मत्स्य क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ भीम थाना पुलिस का सहयोग रहा। पुलिस जाप्ता मौके पर उपलब्ध रहने से संपूर्ण कार्रवाई सुचारू रूप से संपन्न हुई। मत्स्य विभाग द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
