मालवाड़ा (Maalwada) मंडल में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन को लेकर दौलपुरा ग्राम में बैनर का विमोचन किया गया। यह विमोचन हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमें सम्मेलन के उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा और सामाजिक समरसता के संदेश को आम जनता पहुंचने पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें। बैनर में सम्मेलन की तिथि, स्थान और प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है ।विमोचन के बाद इन बैनरों को सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की योजना बनाई गई ।इसके साथ ही मालवाड़ा मंडल के गांव डाडोकी और कोटडा में तैयारी बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता ,सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। सम्मेलन के माध्यम से युवाओं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सनातन संस्कृति परंपराओं और सामाजिक मूल्य से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । सम्मेलन में धार्मिक प्रवचन के साथ-साथ देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक समरसता और समाज की एकजुटता कि सर्वाधिक आवश्यकता है ऐसे सम्मेलन समाज को सकारात्मक दिशा और दशा प्रदान करेंगे|बैठक में घर-घर सूचना पत्रक एवं पीले चावल बांटने के लिए ग्राम टोलियों का गठन किया गया एवं कार्यक्रम स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए वाहन प्रभारी तय किए गए|बैठक में हर जाति वर्ग के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
