
राजसमन्द (Rajsamand) देश मे जीएसटी (GST) 2 लागू होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर बाजार में एक एक दुकानदारों से मिले व जीएसटी 2 के स्टीकर लगाए गए इस समय सभी दुकानदारों ने कहा कि जीएसटी 2 के लागू होने से दीपावली सीजन में अच्छा व्यापार हो रहा है जिस पर सभी दुकानदारों ने हाथ जोड़कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह काम सिर्फ मोदी ही कर सकते है। जीएसटी 2 के लागू होने पर देश के प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुंचा है। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया की यह बात जीएसटी 2 पर जब जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के साथ मे भाजपा पदाधिकारियों ने प्रत्येक दुकानदार से मिले तो व्यापारियों ने कही इस अवसर पर जगदीश पालीवाल ने सभी व्यापारियों से कहा कि यह आप सभी के भाजपा व नरेंद्र मोदी जी के ऊपर विश्वास का परिणाम है देश के लोगो ने जो विश्वास भाजपा व मोदी जी पर रखा है उसी वजह से हम सक्षम हुए और जीएसटी 2 लागू कर सके। और हम सभी आप व्यापारियों से यही आशा करते है कि आप का भाजपा और नरेंद्र मोदी के प्रति स्नेह ऐसे ही बना रहे। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट जिला उपाध्यक्ष सविता सनाढ्य, माधव लाल चौधरी, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री खुशकमल, कुमावत वर्धिनी पुरोहित, बंशी लाल गुर्जर, सोना सिंह, पूजा पालीवाल, टीना सेन पूजा, बंग हरीश कलोसिया, रजनीकांत साहू आशीष पालीवाल, उत्तम खींची, कमलेश सेन सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत