
राजसमन्द (Rajsamand) वरिष्ठ खेलप्रेमी प्रदीप पालीवाल व संदीप पालीवाल की स्मृति में राज क्लब की ओर से जेके स्टेडियम में आयोजित आरपीएल (RPL) 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम समारोहपूर्वक हुआ। इसमें फाइनल मुकाबला गायरी एंटरप्राइजेज ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।छह दिवसीय स्पर्द्धा के आखरी दिन दोपहर में सेमी फाइनल मैच हुए जिनमें सभी टीमों ने फाइनल में प्रवेश पाने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाया जिससे मुकाबले काफी रोमांचक रहे। इसके बाद शाम को फाइनल मुकाबला पी.आर. रॉयल्स एवं गायरी एंटरप्राइजेज के बीच हुआ। फाइनल के लिए उतरी दोनों टीमों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दोनों ओर से खिलाउियों ने धुंआधार खेल दिखाते हुए मुकाबले को काफी रोचक बना दिया। इस दौरान मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटे खेलप्रेमियों ने भी उम्दा प्रदर्शन पर जयकारे लगाकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजई की। पूरे मैच के दौरान खेलप्रेमियों में उत्सुकता रही। इस खिताबी भिड़ंत में गायरी एंटरप्राइजेज टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम फहरा दिया।इसके बाद समापन समारोह हुआ जिसमें पूर्व नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, समाजसेवी एवं खेलप्रेमी तेजू चौधरी, महेन्द्रसिंह शेखावत, अर्जुन पालीवाल, भगवत गुर्जर, प्रकाश पालड़िया, पिंटू गुर्जर, किशन गायरी, राकेश जोशी, लक्ष्मीलाल कुमावत आदि अतिथि थे। प्रारम्भ में आयोजन सचिव तरूण सनाढ्य, भानू, सचिन, ललित, बबली, श्याम पालीवाल, रोहित, दीपू, तरूण पालीवाल, हर्षित, यशदीप, गोपाल, मोहम्मद, दीपेश, डब्बू, दिलीप, अक्षय, मनीष व लक्ष्मण गुर्जर ने उपरणा ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता गायरी एंटरप्राइजेज टीम को 85 हजार रूपए व ट्रॉफी एवं उप विजेता पी.आर. रॉयल्स को 41 हजार रूपए का पुरस्कार दिया। मैन ऑफ द टुर्नामेंट संकेत बोलीवाल को स्मार्टफोन एवं बेस्ट बैट्समैन संजीव यादव व बेस्ट बॉलर मनीष सुहैल को एलइडी टीवी बतौर पारितोषिक दी वहीं बेस्ट फील्डर प्रहलाद प्रजापत व बेस्ट सिक्सर देने वाले खिलाड़ी संजीव यादव को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में आयोजन सचिव तरूण सनाढ्य ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में प्रतियोगिता को और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा वहीं खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज क्लब और भी गतिविधियां चलाएगा जिस पर विचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
