
राजसमंद (Rajsamand) जिले में नवीन एफएम रेडियो चैनल ‘राजसमंद रॉकिंग 88.40 एफएम’ के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने एफएम रेडियो के पोस्टर का विमोचन किया। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने जगत संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय एफएम रेडियो जनसरोकारों, संस्कृति, सामाजिक चेतना और सकारात्मक संदेशों के प्रसार का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि राजसमंद रॉकिंग 88.40 एफएम जिले की प्रतिभाओं, लोक संस्कृति एवं सामाजिक मुद्दों को नई पहचान देगा।पालीवाल ने एफएम रेडियो की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि यह चैनल समाज को जोड़ने, युवाओं को प्रेरित करने और जनहित के विषयों को प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में जतन संस्थान के पदाधिकारी के साथ जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, खुशकमल कुमावत, वर्धिनी पुरोहित, प्रमोद गौड़, महेश आचार्य संपत नाथ सिंह चौहान, आशीष पालीवाल ,राकेश सिंदल, कपिल उपाध्याय ,वीरपाल सिंह राठौड़ ,विपुल सिंह जीता ,डूंगर सिंह परावल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
