
राजसमंद (Rajsamand) निजी विद्यालय संगठन की डोर टू डोर सम्पर्क टीम ने आज जिला सचिव डॉ. गिरिश पालीवाल के नैतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थित विद्यालयों से सघन सम्पर्क किया। टीम ने सभी विद्यालयों से सहयोग व कार्यक्रम में सक्रीय भागादारी का आह्वान किया। टीम को सम्पर्क अभियान में विद्यालयों से अच्छा सहयोग मिल रहा है व क्षेत्र के विद्यालयों ने आश्वस्त किया है की जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में संचालक व शिक्षक इस कार्यक्रम में भाग लेगें। आज की सम्पर्क टीम में जिला संयोजक व संरक्षक लाल सिंह झाला, राजसमन्द ब्लॉक अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, जिला संगठन मन्त्री शिवशंकर पुर्बिया, जिला वरीष्ठ उपाध्यक्ष जवानसिंह देवड़ा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष खमनोर दीलिप जोशी, कैलाश शर्मा, उदयलाल टांक व देवेन्द्र गर्ग शामिल थे। सम्पर्क अभियान के दौरान प्राईवेट स्कूल फेडरेशन राजस्थान व शिक्षाकुल राजसमन्द के संरक्षक डॉ. महेन्द्र कर्णावट से मुलाकात कर सहयोग की करने की अपील।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
