राजसमंद (Rajsamand) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Kiran Maheshwari) से उनके उदयपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट के लिए पहुँचे। उन्होंने विधायक महोदया के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के सफल अभियान के लिए मंत्री सुमित गोदारा को बधाई दी। इस अवसर पर गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार का सतत प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा एवं निशुल्क अनाज वितरण योजना के लाभ से वंचित न रहे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि भारत सरकार की निशुल्क अनाज वितरण योजना विश्व की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है, जिससे देश के लगभग 80 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में 2 लाख परिवारों के लगभग 8 लाख नागरिकों को निशुल्क अनाज वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में 80,000 संपन्न एवं अपात्र व्यक्तियों/परिवारों ने स्वयं योजना का लाभ त्याग किया या जांच के दौरान हटाए गए, वहीं 94,400 नए पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किया गया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने निर्धन वर्ग के जीवन स्तर, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक स्थिति और सामाजिक सुरक्षा में अभूतपूर्व सुधार लाने का कार्य किया है। यह योजना “भूखमुक्त भारत” की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रही है, जिसने देश के सबसे कमजोर नागरिकों को सुरक्षा और सशक्तिकरण का आधार प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करते हुए विकसित भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा निर्धनता के अभिशाप से मुक्ति हेतु यह ऐतिहासिक योजना प्रारंभ की, जो आज देश के सामाजिक पुनर्निर्माण का आधार स्तंभ बन चुकी है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत