
राजसमंद (Rajsamand) सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी संयोजक व सहायक आचार्य डॉ प्रेषिका द्विवेदी, ने बताया कि वर्ष पर्यंत कार्य करने वाले कुल 25 विद्यार्थियों के छापाचित्र लीनो वुड तथा डिजिटल माध्यम से बने प्रिंट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आर्ट्स कॉलेज मोहनलाल सुखाड़िया, यूनिवर्सिटी के दिन प्रोफेसर मदन सिंह राठौड़, प्रबुद्ध चित्रकार डॉ युगल किशोर शर्मा, तथा चित्तौड़ से विशिष्ट अतिथि विजय राज सिंह रुद ,ने प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर चेतना टिक्कीवाल, ने बताया कि महाविद्यालय में सबसे पुराना और समृद्ध विभाग चित्रकला का है जहां छापाकला जैसी प्रमुख विधा का निर्बाध संचालन किया जा रहा है। आयोजन में प्राचार्य नरेंद्र लाल कुमावत, ने विद्यार्थियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
