
राजसमंद ( Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. कॉलेज द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वे जयंती वर्ष पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण परिषद की केंद्रीय दायित्व का निर्वहन करने वाले डा. राधिका लड्ढा ने कीl डा लड्ढा ने भगवान बिरसा मुंडा के संकल्प से संघर्ष तक की यात्रा कों अपने उद्बोधन मे व्यक्त किया lसंगोष्ठी की अध्यक्षता राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की कमली प्रोजेक्ट की प्रदेश सहमंत्री संस्थापक मानद प्रोफेसर वेणु कौशिक , ने की, उन्होंने अपने व्यक्तव्य मे कहा की आज अन्याय के विरुद्ध इंकलाब लाने की आवश्यकता है जहाँ हम अपनी संस्कृति के विमुख हो रहे है वहा हमें समता मुलक समाज की स्थापना की आवश्यकता है और विशिष्ट अतिथि द अंकुर संस्थान के निदेशक विपुल कौशिक , ने की। कौशिक ,ने अपनी बात नई शिक्षा नीति से जोड़ते हुये कही उन्होंने बताया की नई शिक्षा नीति 2020 मे स्थानीय प्रासंगिक जननायकों कों पाठ्यक्रम मे जोड़ने हेतु कहा गया है! प्राचार्य डा प्रदीप पानेरी ने अपने उदबोधन मे बोलते हुए कहा कि भारत के परम्परागत व्यवस्था में ग्राम, नगर व वन में निवासरत समाज का आपस में समन्वय, सद्भाव व सहयोग था। वन क्षेत्र में स्थानीय शासन हुआ करता था। वीर राणा पूंजा, रानी दुर्गावती, वेगडा जी भील तक ऐतिहासिक संदर्भ है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
