राजसमंद( Rajsamand) बरड़ वंशीय रावत राजपूत सारण ठिकानापर सोमवार को रावत राजपूत समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।नवनियुक्त मीडिया संयोजक हुकम सिंह मण्डावर ने बताया कि बैठक में मठ को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु आयशजी महाराज श्री श्री 1008 नारायण वन जी के सानिध्य मे समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें बग्गड़ निवासी व भीम उप प्रधान नारायण सिंह को अध्यक्ष बनाया गया।उपाध्यक्ष पद पर मानक सिंह सारण, सचिव पूनम सिंह सूबेदार माथूवाड़ा,महामंत्री निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष राजू सिंह फुलाद, संयोजक सरवन सिंह सरपंच, युवा अध्यक्ष महावीर सिंह सारण तथा मुख्य संरक्षक गोपाल सिंह पीटीआई भीम व संरक्षक जीवन सिंह प्रधान बोरीमादा नियुक्त किए गए। सदस्यों में वन्नासिंह सूबेदार,हाल सिंह कुशलपुरा,राम सिंह बरार,प्रताप सिंह ठीकरवास,देवी सिंह लसानी, लक्ष्मण सिंह नाबरी,चंद्र सिंह दिवेर,लक्ष्मण सिंह छापली, ज्ञान सिंह काछबली, भगवान सिंह काछबली, अमरसिंह पीपलीनगर नियुक्त किए गए तथा अगली बैठक में कार्य समिति का विस्तार करते हुए 51 सदस्य पूरे किए जाएंगे।मुख्य संरक्षक गोपाल सिंह पीटीआई ने संचालन करते हुए समिति के नवनियुक्त सदस्यों के नमो की घोषणा की तथा गुरुद्वारे के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान बग्गड़ ने गुरुद्वारे के जीर्णोद्धार करने एवं देखभाल के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए ठिकाने पर जल्द वेतनधारी मैनेजमेंट टीम नियुक्त करने तथा संपूर्ण गुरुद्वारा परिसर में CCTV कैमरे लगवाने की बात कहीं और कहा की सारण ठिकाना बरड़ वंशीय गोत्रों के साथ-साथ संपूर्ण रावत राजपूत समाज तथा 36कॉम के लिए आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। सचिव सूबेदार पूनम सिंह ने सभी युवा साथियों को समाज सुधार की मुहिम में सहयोग करने की अपील की एवं कोषाध्यक्ष राजू सिंह फुलाद ने कहां की ठिकाने के अधीन जितनी भी संपत्ति है इसका लेखा-जोखा व रख रखाव का कार्य करते हुए समिति द्वारा ठिकाने कोस को जल्द से जल्द भरने का प्रयास पूर्ण प्रयास किया जाएगा।बैठक में मगरा व मारवाड़ से सैकड़ो रावत राजपूत सरदारों एवं युवा साथियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
