राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विकसित राजस्थान के शिल्पकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर राज्य सरकार के दो वर्ष के ऐतिहासिक, जन-कल्याणकारी और विकासोन्मुख कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व ने राजस्थान को प्रशासनिक सुधार, पारदर्शिता, सुशासन और तेज रफ्तार विकास के नए युग में प्रवेश कराया है। भेंट के दौरान विधायक माहेश्वरी को मुख्यमंत्री जी का स्नेहिल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस अवसर पर राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विविध विकास कार्यों—जैसे सड़क निर्माण, जल संसाधन प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, शिक्षा क्षेत्र में सुधार तथा नगरपालिका एवं पंचायत स्तरीय परियोजनाओं—पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, लाभार्थियों तक त्वरित लाभ पहुँचाने के प्रयासों तथा क्षेत्र की भविष्य की आवश्यकताओं व चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली ‘सेवा भाव’ और ‘परिणाम आधारित प्रशासन’ पर केन्द्रित है, जिससे राजसमंद विधानसभा निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों ने आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आने वाले समय में राजसमंद क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, युवाओं के लिए रोजगार अवसर, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को और गति देने की योजना पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर भीम विधायक हरि सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
