राजसमन्द (Rajsamand) 69 वी राज्यस्तरीय ओपन राईफल शूटिंग में राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली व प्रदेश स्तर पर बेस्ट शूटर का खिताब जीतने वाली नंदिनी सिंह चौहान (Nandini Singh Chauhan) का राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ने इकलाई पहना करके स्वागत किया गया व कहा कि आप जैसे होनहार व प्रतिभाशाली युवाओं से देश को बहुत उम्मीदें है ओर ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ही सांसद खेल महोत्सव भी किये जा रहे है। उसके बाद सांसद महिमा कुमारी ने नंदिनी सिंह चौहान से बात करते हुए उनसे पूछा कि कैसे प्रैक्टिस करते हो कहाँ करते हो जिस पर नंदिनी सिंह ने कहा कि राजसमन्द जिले में राईफल शूटिंग रेंज नही होने के कारण मुझे घर पर ही प्रेक्टिस करनी पड़ती है जिस पर सांसद महिमा कुमारी ने आश्वासन दिया कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी राजसमन्द जिले में राईफल शूटिंग रेंज खुले। इस अवसर पर नंदिनी सिंह चौहान, के पिता भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, भाई आदित्य प्रताप सिंह चौहान ,ऐश्वर्या चूंडावत, सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
