
राजसमंद (Rajsamad) सांसद खेल महोत्सव राजसमंद–2025 के अंतर्गत सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने दिनभर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके प्रदर्शन की सराहना की। नेडच में आयोजित प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शिरकत की। संयोजक श्याम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं की बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली में कबड्डी मुकाबले से हुई, जहाँ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसपी ऑफिस स्थित वॉलीबॉल कोर्ट पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले हुए। जेके स्टेडियम, कांकरोली में क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिला, वहीं एमडी स्कूल के खेल मैदान में खो-खो मुकाबलों में प्रतिभागियों ने अपनी फुर्ती और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।भाणा खेल मैदान में अंडर-फुटबॉल प्रतियोगिता तथा पर्ल ग्रेस एकेडमी खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दिखाया। नेडच खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जहाँ सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।नेडच में आयोजित खेल प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान किया। सांसद मेवाड़ ने इस अवसर पर कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का सर्वोत्तम साधन हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल युवाओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करती है। आयोजन में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रेमियों तथा आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। सभी ने भारत सरकार के इस प्रयास की सराहना की और सांसद के माध्यम से धन्यवाद व्यक्त किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
