राजसमंद ( Rajsamand) कस्बे के समीप मगरिया क्षेत्र में घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।सांवरिया क्रिकेट क्लब मगरिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान भर की 51 टीमों ने भाग लिया। लगभग 11 दिनों तक चली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।फाइनल मुकाबले में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 159 रन बनाए। टीम की ओर से विनोद तेली ने 31 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि लादूलाल तेली ने 18 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान सांवरिया क्लब मगरिया की टीम 108 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से पूर्ण तेली ने 29 रन बनाए।फाइनल जीतने पर विजेता टीम मेवाड़ स्पोर्ट्स को ₹21,000 नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया, वहीं उपविजेता टीम को ₹11,000 नगद पुरस्कार दिया गया।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज नवरत्न तेली, मैन ऑफ द मैच लादू लाल तेली, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मदन तेली, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नंदू तेली और सर्वश्रेष्ठ फील्डर नरेश तेली को चुना गया। सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, अध्यक्षता दिग्विजय सिंह भाटी ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, उप प्रधान सुरेश चंद्र कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन कुमावत, भोलीराम तेली, हितेश पालीवाल, मुकेश जोशी, सोना कंवर, भेरूलाल जोशी, प्रताप तेली, जगदीश चंद्र तेली, नानालाल सिंदल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत नारायणलाल तेली, रामलाल तेली, मांगीलाल तेली, देवीलाल तेली, डालूराम तेली, रामेश्वरलाल तेली, धनराज तेली एवं गोपाल तेली ने किया।निर्णायक मंडल में जगदीश तेली, कमलेश तेली, नंदलाल, पुष्करलाल, चेतन कुमार, कन्हैयालाल और हीरालाल शामिल थे।मगरिया के खेल मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान उत्साहजनक माहौल रहा, वहीं समापन पर विजेता टीम ने खुशी जताई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
