राजसमंद (Rajsamand) जिले के आंजना ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में पीरियड पाठशाला का आयोजन हुआ, जिसने ना केवल छात्राओं को जागरूक किया बल्कि उनके मन में बसे कई वर्षों के संकोच और झिझक को भी तोड़ दिया। मासिक धर्म जैसा महत्वपूर्ण विषय जब मंच पर आया तो छात्राओं के चेहरे पर हैरानी, उत्सुकता और राहत तीनों भाव एक साथ झलकते दिखाई दिए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजस्थान की यूथ आइकॉन पैडवुमन भावना पालीवाल रहीं, जिनके प्रेरणादायक शब्दों ने पूरे माहौल को संवेदनशील और उत्साहपूर्ण बना दिया। भावना ने मासिक धर्म को किसी बोझ, डर या शर्म से जोड़ने के बजाय इसे प्राकृतिक प्रक्रिया बताते हुए कहा कि “जिस दिन समाज इस विषय पर खुलकर बात करेगा, उसी दिन बेटियों के जीवन से लज्जा और अनिश्ति का अंधेरा मिटेगा। उनके इन शब्दों से उपस्थित छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की एक नई चमक उभर आई। भावना पालीवाल ने सरल भाषा में बताया कि मासिक धर्म स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्म-सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए कई सवाल पूछे—किसे कितना ज्ञान है, क्या वे दर्द के दौरान सही देखभाल कर पाती हैं, क्या उनके पास सुरक्षित सेनेटरी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। छात्राओं ने पहली बार बिना झिझक हाथ उठाकर जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड किट वितरित की गई। भावना पालीवाल ने यह भी बताया कि पैड का सही उपयोग और निस्तारण कैसे करें, जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे। छात्राओं ने बताया की मासिक धर्म पर खुलकर बात करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वे इस विषय को शर्म नहीं, बल्कि अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता मानेंगी। विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य प्रदीप पालीवाल, चंद्रकला कनेरिया, मीरा मीणा, कमला धाभाई, शशिकला जोशी, सरला सेनी सहित सभी शिक्षकगण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि विद्यालय हमेशा उनकी समस्याओं और जरूरतों के साथ खड़ा रहेगा। छात्राओं में भारती कुमारी तेली, कविता रेगर, रीना रेगर, मंजू रेगर, तारा कुमारी, चेतना रेगर, किरण रावत, लक्ष्मी रायका, सुमित्रा रेगर, राजकुमारी, सेजल रेगर, आशा कुमारी, उदी रायका, मिनाक्षी चौहान, डिम्पल कंवर, निरमा सालवी, कोमल कुमारी कलाल, लवली मेवाड़ा, विनोद कंवर, सपना नट आदि छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
