राजसमंद (Rajsamand) सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में चल रही स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की ग्राफिक छापा चित्रकला प्रदर्शनी का श आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने अवलोकन किया। सहायक आचार्य डॉ प्रेषिका द्विवेदी ने बताया कि ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कृतियों की अत्यंत प्रशंसा की। उन्होंने आशीर्वचन स्वरूप बच्चों को निरंतर काम करने की प्रेरणा दी। आयुक्त द्वारा प्रश्न पूछने पर स्नातकोत्तर की छात्रा कुसुम सालवी ने अपनी कृति में ज्यामितीय स्वरूप को विस्तार से समझाया। साथ ही हर्षाली बागोरा ने संयोजन के सिद्धांत को अपनी कलाकृति में सम्मिलित किया है। जागृति कुमावत एवं धनवंती ने चित्र में अंतराल विभाजन के महत्व को श्रीमान आयुक्त को बताया। बिंदिया ने डिजिटल फोटोग्राफी के आयाम को विस्तार से बताया।लीना पुरबिया ,ने लिनो कट विधा में कलर प्रोसेस प्रक्रिया को समझाया।शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र लाल कुमावत ,ने प्रदर्शनी का विधिवत समापन कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रो विवेक शर्मा, प्रो गोपाल सुखवाल, प्रो मुकेश मेहता,चित्रकला विभागाध्यक्ष महोदया चेतना टिक्कीवल , डॉ शंकर शर्मा, रोशन सिंह ,एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
