
राजसमंद (Rajsamand) बी एन पी जी गर्ल्स कॉलेज राजसमंद की मेजबानी में आयोजित महिला सॉफ्टबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का समापन समारोह जे के स्टेडियम में हुआ l महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अपर्णा शर्मा ,ने बताया कि सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह की अध्यक्षता नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत, मुख्य अतिथि धर्म देव सिंह ,, जिला खेल अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि धर्मपाल सिंह , सचिव सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन राजसमंद एवं शिव कुमार व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी थे l अध्यक्ष ने समर्पण एवं कठिन परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त का संदेश दिया l मुख्य अतिथि धर्म देव सिंह, ने खेल के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को फिट रखने के गुण सिखाए l विशिष्ट अतिथि उद्बोधन में शिवकुमार व्यास ने सकारात्मक को सफलता की कुंजी बताया l प्राचार्य प्रोफेसर अपर्णा शर्मा तथा उपाचार्य डॉ इंदर सिंह राठौड़ ,द्वारा अतिथियों का माला एवं उपरणा द्वारा स्वागत किया । आयोजन सचिव महिपाल सिंह झाला, ने दो दिवसीय सॉफ्टबॉल महिला टूर्नामेंट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयोजक डॉ.गजेंद्र सिंह चारण ,ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया । अंतर महाविद्यालय महिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विजेता राणा प्रताप शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय भिंडर की टीम, द्वितीय स्थान पर द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज भिंडर तथा तृतीय स्थान पर बी एन पी जी गर्ल्स कॉलेज राजसमंद की टीम रही l मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर स्पोर्ट्स बोर्ड के आब्जर्वर के रूप में चक्रवीर सिंह शक्तावत, एवम् सिलेक्शन कमेटी सदस्य कमलेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता पालीवाल, एवं श्वेता गग्गड, ने किया l
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
