राजसमन्द (Rajsamand) स्व की प्रेरणा से हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते है इसके लिए प्रत्येक कार्य व वस्तु में स्व होना आवश्यक है इसकी शुरुआत ही स्वयं से शुरू होकर स्वदेश तक पहुंचती है इस लिए कोई भी कार्य स्वयं से शुरू करना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने का रास्ता भी स्वयं से शुरू करते हुए ही भारत देश तक पहुंचेगा तभी जाकर 2047 का विकसित भारत का सपना साकार होगा और इसमें आप सभी युवाओं की भूमिका भी अहंम है । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्रवण सिंह राव, ने सभी के समक्ष कही । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि विकसित भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा है और इसको पूरा करने का कार्यभार आप सभी युवाओं से होकर जाता है आप सभी के द्वारा किये गए प्रयासों से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है और आत्मनिर्भर भारत के लिए हम सभी को स्थानीय को प्राथमिकता देनी होगी इसके लिए देशबके सभी युवाओं को जागरूक करना पड़ेगा जिससे प्रत्येक घर मे आत्मनिर्भर भारत का सपना देखते हुए उसको पूर्णता की ओर ले जाया जा सकता है उसके बाद ही हम विकसित भारत बना सकते है इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि युवाओं के कंदो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसको आप सभी मिलकर के पूरी कर सकते है आने वाला समय आपका है आपके द्वारा ही आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सकता है जिसके बाद विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा । इस युवा सम्मेलन को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक माधव लाल चौधरी ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जवाहर लाल जाट, ने भी सम्बोधित किया । संचालन जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, व जिला मंत्री खुशकमल कुमावत, ने किया व आभार युवा सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक आशीष पालीवाल ने किया । इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी , भानु पालीवाल ,महेश पालीवाल ,पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक, जिला उपाध्यक्ष रजनी लोधा, ज्योति छापरवाल, चंद्र प्रकाश, बागोरा ,बब्बर सिंह चदाणा , जिला मंत्री संदीप श्रीमाली वर्धिनी पुरोहित रणजीत सिंह चौहान प्रकोष्ठ संयोजक हिम्मत कुमावत जिला प्रवक्ता मुरारी आशिया नर्बदा शंकर पालीवाल, जागृति सोनी जिला कार्यालय प्रमुख प्रमोद गौड़ ,जिला आईटी संयोजक भरत दवे, सह संयोजक फुलेश भार्गव जिला सोशल मीडिया संयोजक पारस नकुम नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, ललित तावेड़ ,सोना सिंह, बिंदु चौधरी ,पूजा पालीवाल, सहित भाजपा पदाधिकारी व युवा उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
