राजसमंद (Rajsamand) शहर के समीप भामाखेड़ा में समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्री भैरूजी बावजी एवं भगवान देवनारायण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महोत्सव 23 नवंबर से आयोजित किया जाएगा।पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 23 नवंबर को प्रातः 7:15 बजे गणपति स्थापना के साथ होगा। इसी दिन से साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे तक भगवान देवनारायण की कथा का रसपान कराएंगी। कथा भी 5 दिन तक चलेगी। महोत्सव के दूसरे दिन 24 नवंबर को प्रधान हवन, प्रातः पूजन एवं अग्नि स्थापना के अनुष्ठान होंगे। इसी तरह 25 और 26 नवंबर को भी पूजा अनुष्ठान और हवन में आहुतियां दी जाएगी। महोत्सव के तहत 27 नवंबर को शुभ मुहूर्त में प्रातः 7:15 बजे भगवान देवनारायण एवं भैरूजी महाराज की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत रोजाना शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें 23 नवंबर की भजन संध्या में पूर्ण गुर्जर एवं माया गूर्जरी, 24 को प्रकाश धारा एवं नितेश वैष्णव, 25 को प्रेमशंकर जाट, 26 नवंबर को नरेश प्रजापत व गणेश पुरोहित एवं 27 नवंबर को महेश पालीवाल और कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कंकू केसर मां, सूरजकुंड आश्रम कुंभलगढ़ के महंत अवधेश चैतन्य के साथ ही कई संतों का सानिध्य मिलेगा। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए कार्यक्रम स्थल पर डॉलर चकरी, झूले के साथ मनोरंजन के कई साधनों की व्यवस्था भी की जाएगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
