राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपावास के छात्र हरीश नाथ को इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। हरीश नाथ (Harish Nath) अब राज्य स्तर पर राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रधानाध्यापक महावीर कुमार पारीक, ने बताया कि यह प्रतियोगिता किशोर नगर, राजसमंद में आयोजित की गई थी। हरीश नाथ ने “स्मार्ट – सेफ्टी हेलमेट” का मॉडल बनाकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था और उसे 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई थी। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें 25,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पी ई ई ओ कोटडी गरिमा शक्तावत, ने भी हरीश को बधाई दी। कार्यक्रम में कई ग्रामीण और विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत