
राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान शांतिलाल कुमावत, मुख्य अतिथि पीईईओ एमडी भानु कुमार वैष्णव विशिष्ट अतिथि संस्थान अध्यक्ष प्रेम कुमार जांगिड़, विद्याधर सालवी व्याख्याता शारीरिक शिक्षक ,संस्थान सचिव संतोष कुमावत, देवकीनंदन जोशी, लक्ष्मण सिंह ,हरिशंकर थेशुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर खेल भावना, अनुशासन और एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संस्थान के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व और आत्मविश्वास का भी निर्माण करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने तथा जीत-हार को समान रूप से स्वीकार करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनसे समारोह की शोभा बढ़ी।संस्थान के प्रधानाध्यापक शांति लाल कुमावत ,ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर एवं खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई।खेल प्रभारी जयेश सुथार, ने बताया कि .खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन ललन वर्ग कक्षा नर्सरी से 1की प्रतियोगिता हुई जिसमें बैलेंसिंग द बॉल ओन पेपर में युग व्यास विपुल गायरी गरिमा अन्य गुर्जर ईशान कुमावत, प्रयाग जाट, दिव्या कुंवर, लवी कुमावत, दिव्यांश गुर्जर, दक्ष लोहार हिनल व्यास, गरिमा जोशी, हर्ष कुमावत ,प्रियांश कुमावत, वेदिका कुमावत, किंजल व्यास, प्रथम रहे बाल पुट इन द बकेट मे दिव्यांश पालीवाल ,पियु कुमावत , हितेशगायरी, आरुषि कुमावत, सारांश गुर्जर दिव्यांशी प्रजापत ध्रुवाश पालीवाल ,हर्षिता सुथार, प्रथम रहे फ्रोग रेस मे सुशील कुमावत, तनवीर कुमावत आयुष गुर्जर ,दिव्या गुर्जर ,नक्श भील, हिमांशी कुमावत ,प्रथम रहे अभिभावक खेलकूद प्रतियोगिता में लंगडी दौड़ में माया सुथार पुष्पा कुमावत, केच द बॉल इन थे बॉस्केट मे मिठू देवी ,सन्तोष कुंवर, कुर्सी रेस में बसंती गुर्जर, संतोष बडगूजर, विजेता रहेसमारोह में तिलका टेलर, दाखु पुरोहि,त रेखा बंशीवाल ,त्रिफला चौहान, अनिता लौहार, धनवन्ती कुमावत, गीता चंडालिया, शिवानी गुर्जर ,प्रियंका पालीवाल, दीपिका, मयंक जोशी, कैलाश चंद्र ,रोहित सेन, भभूति देवी ,सहितशिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
