Rajsamand: सर्व हिन्दू समाज के तत्वावधान में राजसमंद जिले के सापोल मंडल अंतर्गत भुडान गांव में 30 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा। यह सम्मेलन सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक बनेगा। आयोजन को लेकर आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस हिन्दू सम्मेलन में बागोटा, भुडान, कड़ेचो का गुड़ा, सापोल, थोरिया की ढाणी और लेवो का गुड़ा सहित छह गांवों के ग्रामवासी भाग लेंगे। सम्मेलन के तहत 30 जनवरी को सुबह 10 बजे भुडान स्थित रामदेव मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी।
1100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल
महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें छह गांवों की करीब 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी। इसके पश्चात महादेव का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा। जलाभिषेक के बाद हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न साधु-संतों का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
महाप्रसादी में एक साथ बैठेंगे छह गांवों के लोग
सम्मेलन के समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी छह गांवों के ग्रामवासी एक साथ पंगत में बैठकर भोजन करेंगे। आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।
तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बागोटा स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, शोभायात्रा, कलश यात्रा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
