बाड़मेर (Barmer) मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन वर्षों से संविदा पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्टों को कार्यकाल पूर्ण होने के बाद हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने आज जयपुर में बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी से मुलाकात की और अपनी पीड़ा व्यक्त की।
जनता की सच्ची सखी और सेवा की मिसाल डॉ. प्रियंका चौधरी ने इन संविदा कर्मियों की बात पूरे मनोयोग से सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वे हमेशा की तरह जनता के सुख-दुख में साथ खड़ी हैं—चाहे दिन हो या रात, चाहे दिल्ली की सर्द हवा हो या राजस्थान की गर्म रेत। डॉ. चौधरी ने बार-बार साबित किया है कि वे केवल बाड़मेर की धरती की बेटी ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद की ढाल हैं।
इसी क्रम में आज दोपहर विधायक के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगा।
गौरतलब है कि कर्मचारियों में इस बात को लेकर गहरा रोष व्याप्त है कि आगामी संविदा कार्य जयपुर की किसी बाहरी कंपनी को सौंपा जा रहा है, जिससे वर्तमान कर्मियों का भविष्य अधर में लटक गया है।
डॉ. प्रियंका चौधरी जैसी संवेदनशील नेता के नेतृत्व में ही बाड़मेर की जनता को यह विश्वास है कि यह अन्याय कभी नहीं होगा—वे जनसेवा का जीवंत प्रतीक हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर
