राजसमंद (Rajsamand) प्रशासक सदस्य गण का सम्मानमोही कस्बे में बुधवार को विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में पेयजल योजना का शिलान्यास एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधायक माहेश्वरी ने राजपूत समाज के सामुदायिक भवन के पास स्थित जलदाय विभाग के कुएं से पूरे गांव में पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। योजना के पूर्ण होने पर ग्रामीणों को प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।इसके बाद श्री गोवर्धन गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की 25 शीला पट्टिकाओं का उद्घाटन किया गया। साथ ही पंचायत के वार्ड पंचों का सम्मान भी किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार के भ्रम में न आएं। नरेगा श्रमिकों के कार्य बंद नहीं होंगे, बल्कि सरकार इसे 100 दिनों से बढ़ाकर सवा 100 दिन करने की योजना पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंचाने का कार्य निरंतर प्रगति पर है। राज्य और केंद्र सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर रही है।कार्यक्रम में नि वर्तमान प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, मांगीलाल कुमावत, उप सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी, बसंत कुंवर, संपन्न नाथ सिंह चौहान, लीला तेली सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत के वार्ड पंच इंदर सिंह भाटी, रमेशचंद्र टांक, रतनलाल खटीक, लक्ष्मी देवी धोबी, कन्हैयालाल सोनी, व चुन्नीलाल रेगर ,को मेवाड़ की पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी और प्रशासक रतनलाल भील का भी पंचायत की ओर से सम्मान किया गया।कार्यक्रम में छगनलाल तेली, प्रकाश पहाड़िया, गोपाल टाक, विकास तेली, सुरेश तेली, मूलचंद तेली, दिनेश तेली, सुरेश पुरबिया ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित।
रिपोर्टें – नरेंद्र सिंह खंगारोत
