राजसमन्द (Rajsamand) जिले के ग्राम पंचायत जुनदा के जुनदा खेड़ी गणेश पूरा और माता जी का खेड़ा ग्राम वासियो को राशन लेने जुनदा नहीं जाना पड़ेगा अब जुनदा खेड़ी मे ही राशन दिया जाएगा उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ होने से ग्राम वासियो ने खुशी व्यक्त की राशन लेने जुनदा जाना पडता था तो अब गाँव मे ही राशन मिल सकेगा संचालक प्रेम प्रकाश सालवी ने बताया की ग्राम वासियो को समय पर सारी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी इस अवसर पर भामाशाह जगदीश चंद्र टेपण कुरज जुनदा प्रशासक मिठू सिंह चौहान जुन दा प्रशासक सदस्य मूल सिंह चौहान ,शिव सिंह चौहान ,गोरधन सिंह, भेरू सिंह ,मंगल सिंह, रतन लाल सालवी ,आदि ग्राम वासी मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
