पाली (Pali) पाली की बेटी और राजस्थान की आन बान और शोर्य की केंद्र, माता जयवंता देवी के सुपुत्र पाली के दोहिते हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप (कीका) की 428 वी पुण्य तिथी उनके जन्मस्थल जूनी कचहरी धानमंडी स्थित पाली गढ़ में सोमवार 19 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी । इस अवसर पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी । इस ऐतिहासिक धरोहर का मान बढ़ाने समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम परिवार व आप समस्त गणमान्य नागरिक बन्धु अपने समाज /संस्था/मंडल की पूरी टीम के साथ इष्ट मित्रो सहित पधारकर पाली के लाल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कृतज्ञता ज्ञापित करेगे ।महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट शेतानसिह सोनीगरा ने शहर वासियों से अपिल की है की पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु अधिक से अधिक लोग पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करें।
रिपोर्ट- घेवरचन्द आर्य
