
राजसमंद (Rajsamand) श्री नामदेव विठ्ठलेश्वर दर्जी समाज सेवा संस्थान कार्यकारिणी बैठक मातृकुंडिया में हुई आयोजित, आगामी देवउठनी एकादशी में पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन पर हुई चर्चासंस्था के अध्यक्ष प्रथम गोवर्धन लाल तोलम्बिया ने दी जानकारी में बताया कि कार्यकारिणी की बैठक रविवार को मातृकुंडिया स्थित समाज की सराय में आयोजित की गई बैठक में सभा अध्यक्ष इंद्रमल रुणवाल ,भगवती लाल सर्वा एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी देवउठनी एकादशी पर सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन को लेकर चर्चा की गई । वहीं आगामी 23 जनवरी को मातृकुंडिया में सामूहिक रूप से बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लाह से मनाने तथा आर्थिक सहयोग पर चर्चा की गई । कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य को सामाजिक बैठक में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया ताकि समाजोत्थान के लिए जाने वाले अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सके। तोलम्बिया ने बताया की विवाह सम्मेलन हेतु चर्चा करने के लिए बसंत पंचमी का अवसर पर पुनः बैठक आयोजित करने एवं सभी सदस्यों एवं समाज के जागरूक युवाओं को बैठक में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया। आगामी बैठक की सूचना तिथि तय होने पर अलग से दी जायेगी। इस दौरान ओमप्रकाश लुहारिया निम्बाहेडा़, जगदीश चंद्र फलोदिया कारोई, श्यामलाल कीजडा कुंडिया,ओमप्रकाश कीजडा़ आरनी, महावीर छापरवाल अमरगढ़, नारायण लाल नाईवाल आमली, रमेशचंद्र छापरवाल कपासन, पंकज कुमार गोठवाल हथियाना, राजकुमार तोलम्बिया सिंहपुर, कैलाश चंद्र बूला भीमगढ़, सुरेश चंद्र बुला कपासन ,अनिल गोठवाल कपासन ,प्रेमचंद ठाडा नाहरी, दिनेश चंद्र नाहरी,लादूलाल नेहरिया रूद,चांदमल ऊंटवाल आरनी, श्यामलाल ऊंटवाल कचनारिया, लक्ष्मी लाल गोठवाल,प्रहलाद गोठवाल कोटड़ी, बबलु ठाडा़ इंदौरा, शंकरलाल थूथगर गिरडी़या मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
