
राजसमंद (Rajsamand) उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को सूचना केंद्र परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। यह रैली सूचना केंद्र से प्रारंभ होकर बालकृष्ण स्टेडियम पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं और अधिकारियों ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, डीटीओ राघव शर्मा, आयुक्त बृजेश राय, अरविंद सिंह राठौड़ ,सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना और मोबाइल फोन का प्रयोग न करना जीवन सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर वे सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं तथा सबकी खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन एवं चहुंमुखी विकास की मंगलकामना करते हैं। यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में “अग्रणी राजस्थान” के लक्ष्य के साथ प्रदेश निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहा है।सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता, महिला तथा वंचित वर्गों के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। हमारा उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचाकर प्रदेश को खुशहाल एवं विकसित बनाना है। देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में बहु-आयामी संभावनाएँ विद्यमान हैं और राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ गंभीरता से कार्य कर रही है।राज्य सरकार “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एमओयू को धरातल पर पूर्ण रूप से लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है। निवेशकों से सतत संवाद और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता में रखते हुए सरकार उत्कृष्ट एवं विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार कर रही है।कृषि में नवाचार, सौर ऊर्जा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण, युवाओं के हौसलों की उड़ान और नारी शक्ति का आत्मविश्वास ये सभी मिलकर राजस्थान के विकास की नई कहानी लिख रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसान, युवा, महिला एवं गरीब केन्द्रित नीतियों के तहत राजस्थान दिवस सप्ताह में अनेक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बहुमूल्य सौगातें प्रदान की।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने जनसेवा को शासन की आत्मा बनाया है। प्रदेशभर में आयोजित ‘शहरी सेवा शिविर’ और ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ इसके सशक्त उदाहरण हैं, जिनके माध्यम से जन्म, मृत्यु, विवाह-पंजीकरण, पट्टे, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, ऋण स्वीकृति आदि सेवाएं त्वरित व पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
