
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के आजाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रभारी संतोष शक्तावत के निर्देशन में हुई।विद्यार्थियों द्वारा चिराग कीर एवं मनीष भाटी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर मेला आयोजित किया गया। बच्चों ने चाट-पकौड़ी, खिलौने, खेल व अन्य आकर्षक गतिविधियों से मेले में उत्साह भर दिया। आयोजन में बच्चों की रचनात्मकता एवं प्रतिभा देखते ही बनती थी।संस्था प्रधान बी.एल. कीर ने मेले का निरीक्षण कर छात्रों के उत्साह की सराहना की। बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे दिन स्कूल परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
