
राजसमंद( Rajsamand) मोही कस्बे के नर्सिंह आश्रम में बुधवार को गांव के भामाशाह स्नेहलता, विजय एवं अनिल अग्रवाल ने अपने पिता स्व. बद्रीलाल अग्रवाल की स्मृति में करीब तीन लाख रुपए की लागत से एक कक्ष का निर्माण करवाया। निर्मित कक्ष को नर्सिंह द्वारा विकास समिति को भेंट किया गया।इससे पूर्व मंगलवार को आश्रम परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। पंडित दिनेश खंडेलवाल ने हनुमानजी का श्रृंगार कर आरती उतारी। कार्यक्रम में उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी ने भामाशाह परिवार स्नेहलता, विजय व अनिल अग्रवाल का सम्मान किया।इस अवसर पर अभिषेक, तिलक, आशीष, विवान, पंकज, डोली, सूरज, चांदनी, रुचि, भगवती, सोहन अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह भाटी, भगवान सिंह, बाबू खंडेलवाल, तेजकरण, गोपाल टांक, रामेश्वर टेलर, दिलीप कुमार पाराशर, रमेश टांक, बंशी चौहान, नीरज मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम से पूर्व पंडित नारायण खंडेलवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधानपूर्वक कक्ष निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
