
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड.महाविद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एथलेटिक्स से संबंधित गोला फेंक, भाला फेंक एवं तश्तरी (डिस्कस) फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।शारीरिक शिक्षक कपिल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्य सांचिहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि किशन गाडरी द्वितीय एवं प्रमोद सिंह तृतीय स्थान पर रहे।भाला फेंक प्रतियोगिता में मुकेश सैन प्रथम, अशोक माली ने द्वितीय तथा तेज सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में रोहित जोशी ने प्रथम, आदित्य खटीक , उदयलाल ने द्वितीय एवं मोहित माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त छात्रा वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुकाबले भी खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल आयोजित किया जाएगा।बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुकाबले डा.लीना पालीवाल एव अनिता भाटी ने कराये महाविद्यालय प्रबंधन किशोर व्यास प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरीएवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहकर उनका हौसला बढ़ाया। खेल सप्ताह के सफल आयोजन से महाविद्यालय परिसर खेल भावना से ओतप्रोत नजर आया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
