
राजसमंद (Rajsamand) मोही में 10 दिन बाद भी पेयजल सप्लाई नहीं, ग्रामीणों में आक्रोस अटल सेवा सड़क निर्माण के दौरान जलदाय विभाग की पाइपलाइन टूटी, मोही कस्बे में पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कस्बे के आधे हिस्से में लगातार पानी नहीं आने से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर गौशाला तक करीब एक किलोमीटर लंबी अटल सेवा सड़क परियोजना का शिलान्यास होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान स्कूल मार्ग की पुलिया को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में जेसीबी मशीन द्वारा जलदाय विभाग की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।पाइपलाइन टूटने के बाद से गांव के बड़े हिस्से में पेयजल सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते करीब 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई।पेयजल संकट के कारण महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
