राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल में कक्षा 11 आर्ट्स में अध्यनरत मनस्वी राज चौहान का अंडर 19 सेपक टकरा खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर वह गौशाला स्टेडियम जोधपुर में भाग लेकर राजस्थान का नेतृत्व कर रही है । इस उपलब्धि पर निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, व सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने छात्रा मनस्वी राज चौहान, को व उसकी कोच व शारीरिक शिक्षिका कुसुम चूंडावत, को बधाई व शुभकामना दी ।प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय की कोच व शारीरिक शिक्षिका कुसुम चूंडावत, द्वारा प्रशिक्षित मनस्वी राज चौहान, का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अंडर 19 सेपक टकरा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है और अभी वह गौशाला स्टेडियम, जोधपुर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तर की सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर राजस्थान का नेतृत्व कर रही है । उल्लेखनीय है कि मनस्वी राज चौहान ने पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय सेपक टकरा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया था और खारची मारवाड़ जंक्शन पाली में राज्य स्तर पर भी खेलकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । इस श्रेष्ठ प्रदर्शन को देख मनस्वी राज का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
