रेवदर (Revder) राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा रेवदर की ओर से पेंशनर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप कोषाधिकारी अशोक कुमार एवं सहायक लेखा अधिकारी चेतन प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता पेंशनर्स समाज उपशाखा रेवदर के अध्यक्ष हंसा राम पुरोहित ने की। पेंशनर्स डे के अवसर पर नारायण सिंह भाटी ने डी.एस. की जीवनी एवं उनके उल्लेखनीय योगदान व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स विरोधी प्रावधानों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम तैयार ज्ञापन को कोषाध्यक्ष जयन्ति लाल जोशी ने पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात सभी पेंशनर्स ने नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स अमराराम, रावत सिंह, मफतलाल गर्ग, वस्ती मल जैन, शफी मोहम्मद, अनाराम गर्ग, सीता देवी एवं लीला देवी को मुख्य अतिथि द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।बैठक में पेंशनर्स ने आरजीएचएस कार्ड के माध्यम से रेवदर के उपभोक्ता भण्डार एवं अन्य मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां उपलब्ध नहीं होने की समस्या उठाई। इस पर सहायक लेखा अधिकारी चेतन प्रकाश ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराने का आश्वासन दिया। नवम्बर 2025 में दिवंगत पेंशनर्स कान्ति लाल देव एवं भूरी देवी के देव लोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में कपूर राम पुरोहित, चुन्नी लाल, घेवरचन्द, मनोहर सिंह, बाबूलाल जोशी, अजा राम, भंवर सिंह सोलंकी, भूराराम कोली, मना राम कोली, हड़मत सिंह देवड़ा सहित करीब 60 पेंशनर्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
