
आलोक स्कूल राजसमन्द (Rajsamand) के सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ व इंटरेक्ट क्लब के तत्वावधान मे सनातन संस्कृति धरोहर संरक्षण अभियान के तहत “उनके घर भी दीया जले कार्यक्रम” राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डिप्टी खेड़ा जिला ‘राजसमंद प्रांगण में नन्हे विद्यार्थियों के बीच उत्साह से मनाया ।
आलोक संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने अपने संदेश में कहा कि आलोक संस्थान उनके घर भी दीया जले कार्यक्रम को सामाजिक सेवा के भाव के साथ प्रति वर्ष आयोजित करता चला आ रहा है । जरूरतमंद की सेवा करने वाला हमेशा ईश्वर के निकट होता है । यह कार्यक्रम एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये विद्यार्थी अपना सहयोग देकर उनके प्रति समानुभूति का भाव प्रकट करते है । आलोक के बच्चों में लेने के बदले कुछ देना सीखे का भाव जागृत हो, इसी उद्देश्य को लेकर ऐसे सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम आलोक सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ व इंटरेक्ट क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पीईईओ राकेश मेनारिया, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत , डिप्टी खेड़ा प्रधानाध्यापक भगवती लाल जोशी व समाजसेवी लक्ष्मीलाल गुर्जर ने माँ सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन कर किया । डिप्टी खेड़ा विद्यालय प्रशासन की ओर से आलोक विद्यालय के सभी सदस्यों को पगड़ी इकलाई पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाद्यापक भगवती लाल जोशी ने स्वागत उद्बोधन देकर आलोक विद्यालय प्रशासन व उनके घर भी दीया जले अभियान में सहयोग देने वाले आलोक के विद्यार्थियों का स्वागत कर इस नेक कार्य की प्रशंसा की ।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में ” उनके घर भी दीया जले अभियान ” में सहयोग देने वाले आलोक के विद्यार्थियों व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से जरूरतमंद व अभावग्रस्त मासूम बच्चों के चेहरों पर सहायता करके खुशियां लाने का भाव प्रकट किया जाता है । । यह भी दीपावली का त्योहार हम सभी की तरह उत्साह से मनाएं, हम कुछ अर्पण करके इनको खुशियां दे पाएं और हमेशा किसी न किसी तरह से इनकी सहायता करते रहे, यही भाव लेकर बच्चों को प्रेरणा देते हैं । देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें – के भाव से हम जरूरतमंदों की कुछ सहायता कर सकें तो यही सच्ची ईश्वर सेवा कहलाती है ।
इस अवसर पर आलोक स्कूल के कक्षा 12 के इंटरेक्ट क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने राजसमन्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डिप्टी खेड़ा स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 150 विद्यार्थियों को सबसे पहले स्वच्छता का परिचय देकर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलाये और उनको स्वच्छ व साफ सुथरा रहने का महत्व समझाया । इसके बाद सभी बच्चों को नाश्ता कराने के बाद पैकेट वितरण किये गए ।
इन पैकेटों में लगभग 1 .25 लाख रुपये तक की सामग्री रखी गयी जिनमे ऊनी कंबल, मिठाई, साबुन, टूथपेस्ट, हेयर ऑइल, पेन- पेंसिल, थाली- कटोरी- स्पून, पूजा सामग्री, बिस्किट, नेपकिन, पहनने के चप्पल, वेसलीन, स्टेशनरी आदि सामग्री संग्रहित थी । पैकेटों को पाने के बाद बच्चों के चेहरों पर आनंद व उत्साह का भाव देखने योग्य था। विद्यालय प्रशासन ग्रामवासियों ने ऐसे समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने पर आलोक संस्थान के विद्यार्थियों उनके अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत