राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में संचालित नाथद्वारा इस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मैंनेजमेन्ट में अनुगूज वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज पोरवाड, फ़िल्म निर्देशक और संगीतकार विशिष्ठ अतिथि महेंद्र कुमावत रहे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक दीपेश पारीख ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से आव्हान किया कि आज का समय युवाओं का है अतः छात्रों को अपना लक्ष्य बनाकर अपनी शक्ति एवं श्रम को दिशा देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में भावनी,कुमकुम ने राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य पर प्रस्तुति दी। अंजलि पालीवाल ने रेट्रो डांस और भविष्य ने सोलो सॉंग तू ही रे गाने पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांधा। नंदनी एंड ग्रुप डांस पर श्रोता झूम उठे। सोनिया और प्रेरणा के राजस्थानी गीत पर नृत्य पर थिरकते हुए दर्शक झूम उठे। रवि कुमावत, पूजा सुथार, प्रिया माली ख्वाहिश, शुभम् पूर्विया और सीमा गुर्जर भानवी शर्मा के सोलो डांस ने और किरन और सरस्वती के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। डांस में मानसी एंड ग्रुप ने बॉलीवुड, ख्वाहिश एंड ग्रुप ने फनी डांस, तरुण एंड ग्रुप ने फिर हेरा फेरी गाने पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अगले दोर में सीमा गुर्जर, शुभम पुरबिया, खवाइश ने सोलो डांस पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी।सोलो सॉंग कौन दिशा में लेके चला रे…पर दीक्षिता ने अपनी प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मुख्य अतिथि मनोज पोरवाड ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगीत और कला से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। उन्होंने टाइम मेनेजमेंट के साथ एक लक्ष्य लेकर और सकारामक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मनोज पोरवाड़ और महेंद्र कुमावत ने मंच को साँझा करते हुए अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में अकादमिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं वार्षिकोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अतिर्थियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक दीपेश पारीख, आईटीआई प्राचार्य डॉ. पंकज राठी, एवं महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने अतिर्थियों को स्मृतिचिन्ह भेट किये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं विद्यार्थियों मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
