राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Kiran Maheshwari) ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार किसानों के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक निर्णय कर रही है। इसी क्रम में खरीफ 2025–26 के लिए राजस्थान राज्य की मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन फसलों हेतु मूल्य समर्थन योजना (PSS) एवं बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय प्रदेश के किसानों को आय सुरक्षा और मूल्य स्थायित्व प्रदान करेगा।उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत लगभग ₹9,436 करोड़ की लागत से MSP पर रिकॉर्ड खरीद की जाएगी। खरीद प्रक्रिया केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से, POS आधारित आधार प्रमाणीकरण एवं DBT के माध्यम से की जाएगी, जिससे किसानों को पारदर्शी व समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित होगा।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि इस स्वीकृति से 10 लाख से अधिक किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह बढ़ेगा, कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और मूल्य उतार–चढ़ाव की स्थिति में किसानों को सुरक्षा मिलेगी। यह कदम कृषि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान , तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसान हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी और लाभकारी नीतियों के माध्यम से राज्य के अन्नदाताओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
