
राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया विद्यालय प्रभारी तिल का टेलर ने बताया कि बाल दिवस पर सर्वप्रथम विद्यालय निदेशक शांतिलाल कुमावत, संस्थान सचिव संतोष कुमावत ,लक्ष्मण सिंह ,अभिषेक गौड़, कल्पना पालीवाल, चंपा टेलर , पवन कुमावत ,विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की छवि केसमक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया इसके बाद विद्यालय परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और हुनर देखने लायक रहा विद्यार्थियों द्वारा बाल मेले में पानी पुरी ,पास्ता ,भेलपुरी, आलूबड़ा ,समोसा,कचोरी,पापड़ी चाट,पोहा,खमन,फाफड़ा, नींबूपानी ,रबड़ी, मैंगी ,पॉपकॉर्न, जलजीरा सहित विभिन्न प्रकार की खाद्यान्न स्टोले लगाकर स्वयं खाद्यान्न बनाकर उसकी बिक्री करना सीखा साथ ही मेले में विविध प्रकार के स्टॉल लगाए गए। खेल, विज्ञान मॉडल, आर्ट–क्राफ्ट, पर्यावरण जागरूकता, खाने-पीने के स्टॉल तथा मनोरंजक गतिविधियाँ विशेष आकर्षण रहीं। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों और क्राफ्ट कार्यों ने अभिभावकों व शिक्षकगण का मन मोह लिया।संस्थान सचिव संतोष कुमावत ने कहा कि बाल मेला बच्चों में नवाचार, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विकसित करने का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावत ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद दिया पूरे परिसर में उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का अनोखा संगम देखने को मिला। विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के सहयोग से बाल मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जयेश सुथार , दाखु पालीवाल ,रेखा बंसीवाल,धनवंती कुमावत,त्रिफला कुंवर ,अनीता लोहार,गीता चंडालिया,प्रियंका पालीवाल, शिवानी गुर्जर ,दीपिका पालीवाल ,मयंक जोशी ,मधु पालीवाल संतोष देवी, मुकेश डांगी ,कालू लाल, प्रभु लाल , गोविंदभील विनीता पालीवाल, भभूति देवी कैलाशचंद्र, रोहित सेन ,सहित विद्यालयस्टाफ अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
