
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसले लेते हुए राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान फॉलो किए जाने वाले ट्रैफिक प्रोटोकॉल को खत्म कर दिया है। यािन अब स्वयं मुख्यमंत्री को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने खुद ही वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक प्रोटोकॉल को खत्म करने का फैसला किया है। वीवीआईपी मूवमेंट से कई दफा जाम की स्थिति हो जाती है और एंबुलेंस जैसी लाइफ लाइन सेवा भी प्रभावित हो जाती है।