
राजस्थान (Rajasthan) शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा सरनाऊ की बैठक दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरनाऊ में श्री हनुमानाराम साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा, शिक्षकों की समस्या, जिला शैक्षिक सम्मेलन में उप शाखा की भागीदारी, 2007-08 में लगे शिक्षकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति, पंचायत शिक्षको के L-10 करने तथा ब्लॉक सरनाऊ की नवीन कार्यकारिणी का गठन करने के बारे में चर्चा की गई । बैठक में भेरा राम मांजू प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश गतिविधियां की जानकारी दी । मनोहर दान चारण प्रदेश उपाध्यक्ष ने 2007-08 में लगे शिक्षकों और प्रबोधकों की वेतन विसंगति के समाधान के बारे में बताया । लादूराम मांजू जिलाध्यक्ष ने संघठन को मजबूत बनाने, महात्मा गांधी विद्यालयों में लगे कार्मिकों के वेतन व्यवस्था सुनिश्चित करने के बारे विचार रखे। चमना राम देवासी प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की पूर्व तैयारी और कुक कम हेल्पर के मानदेय बढ़ाने के बारे में बताया । जेता राम परमार प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारियों से नियमित वार्ता करके समस्याओं को हल करने के बारे में बताया । झाला राम परिहार पाली संभागाध्यक्ष ने तृतीय श्रेणी की डीपीसी, स्थानान्तरण नीति, शिक्षक समस्याओं के बारे में बताया । भागीरथ राम खीचड़ ने सदस्यता अभियान के बारे में सभा में जानकारी दी। हरिराम खिलेरी पर्यवेक्षक एवं हरिराम डारा संयोजक के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया । नवी कार्यकारिणी में हरि राम डारा सभाध्यक्ष, परखा राम देवासी अध्यक्ष, दिनेश कुमार विश्नोई मंत्री, उत्तम लाल लौहार व सावलाराम जयपाल प्रवक्ता, रणछोड़ा राम राणा संघठन मंत्री, रूपाराम परमार संयुक्त मंत्री, ललित कुमार डांगी उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतिनिधि के रूप में चुने गये। शेष रहे पदों पर अगली बैठक में मनोनयन किया जाएगा । कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नेमीचंद खोरवाल जिला मंत्री, कृष्ण कुमार चौहान जिला कोषाध्यक्ष, वीरा राम चौधरी, काना राम पारीक, भोमा राम देवासी, ओम प्रकाश देवासी, पीरा राम देवासी, दिनेश देवासी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा