
जैसलमेर (Jaisalmer) जिला टेनिस संघ जैसलमेर द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट जूनियर ओपन टेनिस चैंपियनशिप डेजर्ट क्लब में शुरू हुवा जिसमे पहले राउंड में अंडर 18 ग्रुप के प्रियांस तंवर ने विशिष्ट जैन को 8-0 से , अनुरुद्ध राठौड़ ने सिधार्थ चित्रा को 8-5 से, आयरन कंकरवाल ने गैनिक बैनीवाल को 8-0से , व जीवम ओला ने हर्ष पाल ढिढारिया को संघर्षपूर्ण मैच में 8(7),7(4) से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया । सायकाल को प्रियांश तंवर व अनिरुद्ध राठौड़ एवं आयरन कंकरवाल व जीवम ओला के बीच सिंगल मुक़ाबले का सेमीफाइनल खेला गया जिसमे प्रियांस तंवर व आइरन ने 8-2,8-2, से अपने -अपने रोमांचक मुकाबलों से मेच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया ।आयोजन सचिव बाबूलाल शर्मा ने बताया की इस चैम्पियनशिप के दौरान सुबह से ही कोर्ट पर प्रतिस्पर्धा का जोश देखने को मिला। खिलाड़ियों ने बेहतरीन सर्विस, स्ट्रोक्स व फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए कड़े मुकाबले खेले।टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य शर्मा के अनुसार राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रतिस्पर्धात्मक बनाया। अगले दो दिनों में अन्य ग्रुपों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।आयोजन से जुड़े राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मोके पर नेशनल टेनिस प्लेयर जगदीश तंवर , सतीश छंगाणी , बराईदीन सांवरा , राजेश भाटिया , रतनसिंह भाटी , मुकेश भाटिया , प्रतिस चांडक , दीपक छंगाणी , नवीन सुथार ,मयंक भाटिया ,शेलेष भाटिया व चिराग़ उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
