फोरलेन हाईवे पर सोमवार शाम को अरंडी से भरी नियंत्रित पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गई। नतीजतन, पिकअप में भारी अरंडी की बोरियां हाईवे पर फैल गई। वहीं हादसे में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंची एलएनटी की टीम ने पिकअप को हटवाया। साथ ही यातायात सुचारू करवाया।
स्वरूपगंज से इकबालगढ़ जा रही अरंडी की बोरियों से भरी पिकअप गेल इंडिया के पास पहुंची। अचानक पिकअप का एक्सल टूट गया। अनियंत्रित हुई पिकअप घूम कर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे पिकअप में भरी अरंडी की बोरियां फोरलेन पर गिरकर फट गई। बोरियों में भारी अरंडी हाईवे पर फैल गई।
वही दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पिकअप के सलामत रही। हादसे की सूचना मिलने पर एलएनटी की रूट पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा। साइफन कोन लगाकर यातायात डायवर्ट किया। क्रेन की मदद से डिवाइडर पर चढ़ी पिकअप को एक तरफ हटवाया। सडक़ पर फैली अरंडी की बोरियों को अन्य वाहन में भरकर ले जाया गया। वहीं सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया। पिकअप चालक स्वरूपगंज निवासी भैराराम ने बताया की वह अरंडी की फसल को लेकर स्वरूपगंज से इकबालगढ़ जा रहा था। इसी दौरान एक्सल टूटने से हादसा हो गया।