नेशलन हाइवे नंबर 27 से खड़ात गांव को जोडने वाली सम्पर्क सड़क जहां आए दिन जानलेवा हादसे होतेे रहते हैं। जिसका समाधान आज दिन तक न हो शासन निकाल और नही प्रशासन। हनुमान टेकरी कट जहां से आस्था के केन्द्र हनुमान टेकरी मन्दिर पर श्रद्धालुुओं को हाइवे पार कर जाना पड़ता हैं। ऐसे तेज रफ्तार से आते वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। जिसमें अधिकांश जान से हाथ धो बैठते हैं।
समस्या से जूझ रहे स्थानीय
ऐसे ही सोमवार को भी हादसा देखने को मिला। जहां तेज गति से आते वाहन ने मोटरसाकिल सवार को अपनी चपेट में लिया। जिससे मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई व साथी घायल हो गया। जिसे समीप के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। ये सिलसिला अनवरत जारी है।
इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर न तो प्रशासन सर्तक हैं और ना ही स्थानीय राजनेता इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने को लेकर इच्छुक है। हनुमान टेेकरी कट से रोजाना स्थानीय वासियोें के साथ शहर की भीड़भाड़ में जाने से बचने के लिए पर्यटकों का भी आजा जाना लगा रहता हैं। ऐसे में आए दिन जानलेवा हादसों का होना प्रशासन के लिए चिन्ता का कारण बना हुआ है।
सुरेश कोठारी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सिरोही, इनका कहना है कि हनुमान टेकरी कट पर आए दिन जानलेवा हादसे होना बहुत ही गंभीर समस्या है। इसको लेकर एनएच विभाग को लिखित में अवगत करवाया गया है। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर व संकेतक बोर्ड लगवाऐ जायेगा।